Wednesday 21 March 2012

MALNOURISHED BACHCHE

आजकल हम जब भी कोई न्यूज पेपर खोलते है तो कहिना कही कुपोषित बालक की फोटो देखनेको मिलाती है. जिसे देखके दुख भी होता है और उसपर दया भी आती है. हमारी काबिल (?) सरकार उसपर कितनेही करोड़ रुपये खर्च कर रही है पर उससे केवल नेताओका पोषण अच्छी प्रकार से होता दिख रहा है.
मेरा प्रश्न ये है की क्या हम आयुर्वेद के जरिये इस दुःख:दायक स्थिति पर (कुपोषण समस्या पर) कुछ कर सकते है ? ऐसे कोई कल्प ग्रंथो में है जो सस्ते तो है पर बहुत उपयोगी है ? 
अगर कुछ बस्ती (villages) पर जहा कुपोषित बालक है वहापर हम ये कल्प अपने खर्चे से बनाकर उन्हें देकर उनकी जिंदगी सवार सके ? /.....

http://ayurvedaconsultants.com/caseshow.aspx?ivalue=engoogle2150 

No comments:

Post a Comment